पांच नए मामले सामने आये
जयपुर (ईएमएस)। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। राज्य में पांच नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की तादाद बढ़कर 59 पहुंच गई है। वहीं 216 संदिग्ध संक्रमित मरीजों की जांच होनी है। एक अधिकारी के अनुसार रविवार को संक्रमित पाये गये मरीजों में 53 वर्षीय वह महिला संक्रमित पायी गयी, इसे भीलवाड़ा के उसी अस्पताल में ले जाया गया था, जहां शुरू में कुछ चिकित्सक और नर्सिंगकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे। वहीं, झुंझुनूं जिले का निवासी एक 21 वर्षीय व्यक्ति भी संक्रमित पाया गया है। इसके अलावा अजमेर जिले में पाये गये तीन अन्य संक्रमित लोग एक ही परिवार के है। इससे पहले भी परिवार का एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया था। अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने कहा कि झुंझुनूं में संक्रमित पाया गया 21 वर्षीय व्यक्ति फिलीपीन की यात्रा कर 18 मार्च को दिल्ली से किराये की टैक्सी से लौटा था। उसे अलग-थलग रखा गया था और 26 मार्च को उसमें कोरोना के लक्षण विकसित होने पर जांच की गई। उन्होंने कहा कि रविवार को आए परिणामों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 59 तक पहुंच गई है।
राज्य में अब तक संक्रमित पाये गये 59 मरीजों में से भीलवाड़ा में 25, जयपुर में 10, झुंझुनूं में 7, जोधपुर में 6, अजमेर में 4, प्रतापगढ और डूंगरपुर में दो-दो और पाली, सीकर और चूरू में एक-एक मरीज संक्रमित पाये गये है। राज्य में संक्रमितों की पहचान के लिये सर्वे और स्क्रीनिंग कार्यक्रम चलाया जा रहा है।चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि राज्य भर में 60 लाख 61 हजार परिवारों के 2.5 करोड़ सदस्यों की स्क्रीनिंग का काम एक्टिव सर्विलांस टीम द्वारा व करीब 25.5 लाख रोगियों की पैसिव सर्विलांस टीम द्वारा ओपीडी में स्क्रीनिंग की गयी है। डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि कल तक संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लगभग 1400 लोगों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कर स्क्रीनिंग भी की गई, उनमें से 200 लोगों के सैंपल लिए गए और उन्हें जांच के लिए भेजा गया है।
गिरजा/30 मार्च ईएमएस
(जयपुर ) राजस्थान में संक्रमितों की संख्या पचास से ऊपर पहुंंची