(छतरपुर) खजुराहो में घरों में दुबके विदेशी मेहमान
जांच में कोरोना पॉजिटिव कोई नहीं छतरपुर (ईएमएस)। भारत सहित कई देशों में लाकडाउन लागू होने, भारत से अंतरराष्ट्रीय उड़ाने बंद होने से, खजुराहो में विदेशी सैलानी होम स्टे में दुबके हुए हैं। खजुराहो में इटली जापान फ्रांस इत्यादि देशों की युवतियों ने यहां के युवकों से शादी करके, यही अपना निवास बना लिया …